Uttarakhand tableau: पटेल जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में दिखेगी उत्तराखंड की झांकी, अष्ट तत्व और एकत्व की थीम पर बनेगी आकर्षण का केंद्र
Uttarakhand tableau: पटेल जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में दिखेगी उत्तराखंड की झांकी, अष्ट तत्व और एकत्व की थीम पर बनेगी आकर्षण का केंद्र
गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने जा रही भव्य परेड में इस बार उत्तराखंड की झांकी देशभर के आकर्षण का केंद्र बनेगी। 31 अक्तूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में होने वाले इस आयोजन में उत्तराखंड की झांकी राज्य की आध्यात्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनेगी। इस वर्ष झांकी का थीम “अष्ट तत्व और एकत्व” रखा गया है, जो समरसता, एकता और सतत विकास के भाव को दर्शाता है।
राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड को इस परेड में शामिल किए जाने का गौरव गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के अनुमोदन के बाद मिला है। समिति ने विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद देशभर के केवल आठ राज्यों की झांकियों को अंतिम रूप से चयनित किया है, जिनमें उत्तराखंड भी शामिल है। यह चयन राज्य की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक विशिष्टताओं को देखते हुए किया गया है।
उत्तराखंड की झांकी में हिमालय की गोद में बसे दिव्य धार्मिक स्थलों, नदियों, वनों, लोक संस्कृति, लोक कलाओं और राज्य के सतत विकास की झलक दिखाई जाएगी। झांकी में अष्ट तत्व—पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, मन, बुद्धि और आत्मा—की एकात्म भावना को साकार किया जाएगा। यह थीम उत्तराखंड की उस जीवनशैली को प्रदर्शित करती है, जो प्रकृति और अध्यात्म के संतुलन पर आधारित है।
राज्य की झांकी के नोडल अधिकारी और संयुक्त निदेशक (सूचना) केएस चौहान के निर्देशन में इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि झांकी और सांस्कृतिक दल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड से 14 सदस्यीय लोक कलाकारों का दल इस अवसर पर पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत करेगा, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और एकता के भाव को प्रदर्शित करेगा।
यह परेड न केवल सरदार पटेल के योगदान को याद करने का अवसर होगी, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और अखंडता का उत्सव भी बनेगी। उत्तराखंड की झांकी इस आयोजन में न केवल राज्य की आध्यात्मिक पहचान बल्कि पर्यावरण संरक्षण और समग्र विकास के संदेश को भी उजागर करेगी।