Khateema Chhath Puja: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में छठ महापर्व पर दी आस्था और विकास की मिसाल – बोले, “छठ पूजा हमारी संस्कृति, अनुशासन और कृतज्ञता का प्रतीक”
Khateema Chhath Puja: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में छठ महापर्व पर दी आस्था और विकास की मिसाल – बोले, “छठ पूजा हमारी संस्कृति, अनुशासन और कृतज्ञता का प्रतीक”
खटीमा, ऊधमसिंह नगर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा खटीमा में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव (छठ पूजा) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक है, जिसमें आस्था, अनुशासन, तपस्या और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है। यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में ढलते और उगते दोनों सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा भारत की महान संस्कृति का अनुपम उदाहरण है। यह पर्व देशभर में हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्ण श्रद्धा और एकता के साथ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकास और सनातन संस्कृति के वैभव की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर देवभूमि के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
अपने गृह क्षेत्र खटीमा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “खटीमा मेरा घर है और आप सभी मेरा परिवार। यहीं से मैंने जनसेवा की यात्रा शुरू की थी, इसलिए इस क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि सरकार ने खटीमा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज और 100 बेड के नए अस्पताल का निर्माण किया गया है। साथ ही औद्योगिक विकास को गति देने और युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने हेतु राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण भी पूरा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गदरपुर और खटीमा बाईपास, नौसर पुल निर्माण सहित सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित किया गया है। इसके अलावा, खटीमा और टनकपुर के बीच एक भव्य सैन्य स्मारक निर्माण की भी घोषणा की गई है, जिस पर जल्द कार्य आरंभ होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खटीमा के राजकीय महाविद्यालय में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं शुरू की हैं तथा जनजातीय बहुल क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में नीति आयोग की एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में देश में प्रथम स्थान पर पहुँचा है, जो उत्तराखंड सरकार की कार्यकुशलता का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने युवाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की है, एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक सद्भाव की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।उन्होंने बताया कि सरकार ने लैंड जिहाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और 9000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। “ऑपरेशन कालनेमि” के माध्यम से सनातन धर्म का अपमान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना, नकल माफिया के खिलाफ कठोर कानून बनाना और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाना उनकी सरकार की पारदर्शी शासन व्यवस्था की पहचान है। उन्होंने बताया कि चार वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है और 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि “हम देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। छठी मईया और भगवान सूर्य नारायण का आशीर्वाद तथा जनता का सहयोग हमारे संकल्प को सफल बनाएगा।”
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दायित्वधारी फरजाना बेगम, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम तुषार सैनी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।