PMAY: राजौरी में पीएम आवास योजना से 55,000 परिवारों को मिला पक्का घर

PMAY: राजौरी में पीएम आवास योजना से 55,000 परिवारों को मिला पक्का घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हजारों परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अब तक 55,000 से अधिक परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत कुल 62,000 घरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है। इस पहल से उन परिवारों को सबसे अधिक राहत मिली है, जो कच्चे मकानों में कठिन परिस्थितियों में रहने को मजबूर थे।
राजौरी जिले के दासल गांव में रहने वाले लोगों ने इस योजना से मिले स्थायी आवास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। गांव के सरपंच केवल शर्मा ने कहा कि पीएमएवाई से कई परिवारों का जीवन बदला है और वे अब सुरक्षित मकानों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बारिश के मौसम में घरों की छतें टपकती थीं और दीवारें कमजोर होने के कारण गिरने का खतरा बना रहता था, लेकिन अब पक्के घर मिलने से परिवारों को स्थायी समाधान मिल गया है।
राजौरी के असिस्टेंट कमिश्नर डेवलेपमेंट (ACD) विजय कुमार को इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 55,000 से अधिक मकान बनकर तैयार हो चुके हैं और शेष मकानों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा, “करीब 62,000 मकानों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं। हालांकि, कुछ लाभार्थियों ने सरकारी सहायता लेने के बावजूद अब तक मकान का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। उनके लिए विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मकान बनकर तैयार हो जाएं।”
योजना के तहत पात्रता मानदंडों की जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये से कम है और जिनके पास कोई तीन पहिया वाहन नहीं है। ऐसे जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं है।
राजौरी के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने योजना का लाभ उठाने के बाद भी अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है ताकि सरकारी धन का सही उपयोग हो सके।
इस योजना के लाभार्थियों में से एक रंजीता देवी ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में रह रहा था। उन्होंने कहा, “हमारा पुराना मकान जर्जर हालत में था। बारिश में पानी टपकता था और हर समय घर गिरने का खतरा बना रहता था। अब हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है, जिससे हमारा जीवन आसान हो गया है।”
पीएमएवाई योजना के तहत घर मिलने से हजारों परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास की सुविधा मिली है। यह योजना गरीब परिवारों को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। केंद्र सरकार का यह प्रयास जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है।