हरिद्वार से बड़ी खबर, गौकशी कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगला इमरती अंडर बाईपास के पास बिझोली गांव में अफजाल और मेहरबान अपने साथियों के साथ अपने अपने घरों में गौकशी कर रहे हैं. सूचना पाकर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने अधिकारी कर्मचारियों की 2 टीम बनाकर उपरोक्त मुखबिर के बताए दोनों घरों पर दबिश दी.
पहली टीम द्वारा अफजाल के घर पर दबिश दी गई. अफजाल के घर से अफजाल पुत्र हनीफ, आरिश पुत्र हनीफ और जाहिद पुत्र अल्लाहबंदा को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से लगभग 211 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, कटान में होने वाले उपकरण, तीन जीवित गौवंश और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुईं साथ ही दूसरी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मेहरबान के घर से अभियुक्त यूसुफ पुत्र शकील व दिलशाना पत्नी शहबान को गिरफ्तार किया गया. घर के स्वामी गलियों में फरार हो गए. वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 310 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, तीन फरार अभियुक्तों के तीन मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद हुईं.