हरिद्वार के बहादराबाद में गुलदार का आंतक, इलाके में दहशत
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों पर गए किसानों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्होंने पेड़ पर एक गुलदार को बैठे देखा. किसानों को देख गुलदार पेड़ से नीचे उतरना शुरू हुआ तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार का वीडियो बना लिया. वहीं गुलदार देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
बता दें कि अभी तक कनखल क्षेत्र में अभी तक ज्यादातर जंगली हाथियों का ही आतंक देखने को मिलता रहा है, लेकिन अब बहादराबाद क्षेत्र में गुलदार की धमक भी देखने को मिल रही है. बहादराबाद थाना के गांव अलीपुर में मंगलवार दोपहर खेतों में काम कर रहे लोगों ने एक पेड़ पर गुलदार को बैठे देखा. गुलदार को देखते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद गुलदार पेड़ से नीचे उतरता है. आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. बहुत से ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए, जबकि एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाकर पेड़ से नीचे उतर रहे गुलदार का पूरा वीडियो बना लिया.