सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिसमे मुख्य रूप से आगामी 13 मार्च से होने वाले विधानसभा बजट सत्र के बिजनेस को मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा गया, जिसे कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है. इसके साथ ही गन्ना खरीद मूल्यों का भी निर्धारण किया गया है. जिसके तहत 355 और 345 रुपए तय किए गए है. पिछले साल तय किए गए गन्ना मूल्य को ही इस साल के लिए भी लागू किया गया है.इसके साथ ही कैबिनेट में उत्तराखंड सोलर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही गैरसैंण बजट सत्र में आने वाले बजट को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. इस बार सर प्लस बजट रहेगा. बैठक में पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने प्रेजेंटेशन हुआ. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. वहीं, राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर कैबिनेट ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.