सावधान ! उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई चिंता
उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है 24 घंटे में जहां डेंगू मरीजों की संख्या 13 हुई तो वही अब यह संख्या प्रदेश भर में 3 सौ के पार हो चुकी है,गौरतलब है कि हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी के साथ नैनीताल में भी सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं ।
वही डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम देहरादून द्वारा इसे एक बड़े अभियान के तौर पर लिया जा रहा है, नगर के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सभी वार्ड में सफाई अभियान बृहद रूप में चलाया जा रहा है, साथ ही फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से स्थानीय जनता से भी अपील कि जा रही है कि वे भी इस भयावा स्थिति में नगर निगम का सहयोग करें। साथ ही मेयर ने कहा कि समय समय पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है।