रुद्रप्रयाग डीएम ने केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के साथ की बैठक, समस्या और सुझावों को लेकर चर्चा
केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित संचालित करने में तीर्थ पुरोहितों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन स्तर पर चल रही तैयारियों में भी तीर्थ पुरोहितों का सहयोग जरूरी है. ताकि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी और असुविधा न हो. इसी को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की.रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने कहा इस बार शासन ने केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य किया है. तीर्थ यात्रियों को टोकन व्यवस्था के आधार पर केदारनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. टोकन प्राप्त करने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे. केदारनाथ धाम में विशिष्ट राज्य अतिथियों एवं गणमान्यों के लिए दर्शन कराने के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी एवं मंदिर समिति की ओर से नोडल अधिकारी नामित होंगे, जिनके माध्यम से उन्हें दर्शन कराए जाएंगे.