राज्य सरकार का पशु चिकित्सकों को बड़ा तोहफा, प्रदेश में एनपीए किया लागू
पशु चिकित्सकों को राज्य सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है वेटरनरी डॉक्टरों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आज सूबे के मुखिया ने मुहर लगा दी है।
आपको बता दें कि पशु चिकित्सक को पुष्कर सिंह धामी ने एनपीए के रूप में नई सौगात दी उन्होंने कहा कि सभी विभागों में एनपीए दी जा रही है लेकिन पशु चिकित्सकों के लिए अब एनपीए लागू कर दिया गया है, जिससे पशु चिकित्सक और भी अच्छे तरीके से अपने काम का निर्वाहन करेंगे।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशु चिकित्सकों के द्वारा काफी दिनों से एनपीए की मांग की जा रही थी सभी विभागों में एनपीए दी जाती है लेकिन पशुपालन विभाग ही एक ऐसा था जहां पर एनपीए नहीं दी जा रही थी वही आगे उन्होंने कहा कि इस एनपीए की वजह से लगभग 4 करोड का बजट बढ़ जाएगा उसके लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का धन्यवाद करता हूं ।