राजधानी में 29 दारोगा व इंस्पेक्टर के बंपर तबादले, SSP ने जारी किए आदेश
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने जिले में तैनात 29 दारोगा व इंस्पेक्टर के बंपर तबादले के आदेश जारी किए हैं. एसएसपी के आदेश के मुताबिक 16 सब-इंस्पेक्टर को वर्तमान तैनाती से नए जगहों में स्थानांतरण कर नई तैनाती दी गई है. जबकि 13 इंस्पेक्टरों को नए थाना कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात 29 दारोगा व 13 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया है. साथ ही एसएसपी ने स्थानांतरण करते हुए उनको तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह वर्तमान तैनाती पुलिस लाइन से नई तैनाती वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर व सब-इंस्पेक्टर विनय शर्मा वर्तमान तैनाती कोतवाली मसूरी से नई तैनाती चौकी प्रभारी करनपुर की जिम्मेदारी दी है.
इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट थाना प्रभारी कैंट से कार्यमुक्त कर नई तैनाती विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व इंस्पेक्टर मनोज मनवाल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कोतवाली से नई तैनाती प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी है. इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह कोहली प्रभारी डीसीसी पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर मसूरी कोतवाल प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है.