मैगी प्वाइंट पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने मारा छापा, छात्रों के नशा करने की मिली थी शिकायत
मैगी प्वाइंट की दुकानों पर शनिवार को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने छापा मारा। एएनटीएफ को यहां पर नशा करने की शिकायत मिली थी। इंस्पेक्टर रविंदर यादव के नेतृत्व में यह अभियान खोजी कुत्तों के साथ चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैगी प्वाइंट की दुकानों पर शराब, भांग व हुक्का का नशा किया जाता है। यहां पर स्कूल-काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आते हैं। सूचना पर तत्काल टीम को भेजा गया और खोजी कुत्तों को साथ लेकर तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कोई नशा तो बरामद नहीं हुआ लेकिन दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि उन्होंने स्कूल-काॅलेज के छात्रों को बैठाकर नशा करवाया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसपी ने बताया कि इस दौरान उत्तरकाशी से आने वाले एक-एक वाहन को बारीकी से चेक किया गया। उत्तरकाशी से गांजे की तस्करी की संभावना को देखते हुए वाहन चेक किए गए। इनमें रोडवेज व जीएमओ की बसें और टैक्सियां शामिल थीं।