मसूरी गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल का 53वें स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन, मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत
गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी का 53वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहा है. जिसका लाभ समाज में लोगों को मिल रहा है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल ने पांचवां स्थान हासिल किया है. ये गर्व का विषय है. इससे साफ है कि स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनके भविष्य का निर्माण कर देशभक्ति का जज्बा भी जगा रहे हैं. पढ़ाई के साथ बच्चों को देश के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं.