भर्ती घोटाले को लेकर AAP का सरकार पर हमला, लोकसभा चुनाव में पांचों सीट पर उतारेगी प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. 2023 में होने वाले नगर निगम और निकाय के चुनाव में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. वहीं 2024 में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.उन्होंने कहा उत्तराखंड के सभी जिले स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है. बूथों को मजबूत करने को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि आने वाले आगामी 2023 और 24 के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली की तरह बेहतर प्रदर्शन करेगी. आप दिल्ली और पंजाब के विकास के मॉडल को उत्तराखंड में लाने का काम करेगी, ताकि जनता का पैसा जनता के काम आ सके.