बाबा केदार के धाम पर हर घर तिरंगा अभियान की धूम, भारत माता की जय के लगे नारे
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदार की नगरी भी देश भक्ति के रंग में डूबी नजर आई. बाबा केदार के भक्त हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष करते दिखे. भक्तों के जयघोष से पूरा केदारनाथ गुंजायमान हो उठा. इस दौरान प्रशासन की ओर से केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को तिरंगा वितरित किया गया.
इन दिनों बाबा केदार के दरबार में हर-हर महादेव और वंदे मातरम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है. देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम है. जिसका रंग बाबा केदार की नगरी में भी देखने को मिला. केदानगरी पहुंचने वाले भक्तों को प्रशासन की ओर से तिरंगा वितरित किया जा रहा है. भक्त भी जोश में हर-हर महादेव के साथ-साथ वंदे मातरम के जयकारे लगा रहे हैं.प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम में 10 हजार झंडे भेजे गए हैं. धाम पहुंचने वाले हर एक भक्त को झंडे दिया जा रहा है.
बाबा केदार का मंदिर रक्षाबंधन में 11 टन फूलों से सजाया गया था और अब वहां लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज से केदारनाथ की सुंदरता और अधिक बढ़ा दिया है. केदारनाथ पैदल मार्ग में भी यात्रियों को तिरंगे दिया जा रहा है. वहीं, विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आजादी का अमृत महोत्सव पर धाम में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. इसके साथ ही केदारनाथ में स्थित सभी भवनों में तिरंगा लगाया जाएगा.