प्रदेश के सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के सात जिलों में अगले तीन दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 28 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.वहीं, मौसम विभाग ने 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो सात जिलों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की पूरी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बाकी के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.