नर्सिंग भर्तियों को लेकर युवाओं में आक्रोश, कनक चौक पर जोरदार प्रर्दशन
नर्सिंग भर्ती में हो रही देरी को लेकर बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थियों का आक्रोश आज सड़क पर देखने को मिला. नर्सिंग भर्ती में देरी के खिलाफ बेरोजगारों ने कनक चौक के निकट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
नर्सिंग अभ्यर्थी मुकेश सिंह का कहना है कि बीते 2 सालों में तीन बार भर्तियां निरस्त कर दी गई. ऐसे में युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि करीब 10 हजार युवाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किए थे और ऐसे में उनके आवेदन का पैसा भी दबा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार वर्षवार भर्ती करने जा रही है, जो इन 10 हजार आवेदकों के लिए नुकसानदायक है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में नर्सिंग भर्ती में सीधी भर्ती के तहत 2621 पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए और परीक्षा आयोजित करने से पूर्व स्थगित होती रही. वहीं, लिखित परीक्षा की तारीख 18 अप्रैल 2021, 28 मई 2021 और 15 जून 2021 थी. इसके साथ ही 15 जून को जब सरकार द्वारा पेपर स्थगित किया गया, उसमें कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.ऐसे में अभ्यर्थी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को बार-बार अवगत कराते रहे.
साथ ही बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सरकार से नर्सिंग भर्ती लिखित परीक्षा जल्द सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यदि वर्षवार भर्ती होती है तो वो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने लिखित परीक्षा से ही भर्ती कराए जाने की मांग उठाई है ताकि प्रतिभागियों को मौका मिल सके.