दून वासियों को मिलेगी हाईटेकआईसीयू की सुविधा, दून मेडिकल कॉलेज में हुआ नई ओटी इमरजेंसी का लोकार्पण
दून मेडिकल कॉलेज को आज नई ओटी इमरजेंसी और आईसीयू ब्लॉक की सौगात मिली ,जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस ओटी भवन में 200 बेड बनाए गए हैं ,जिनमें सभी आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। जिससे यहां आने वाले मरीजों को एक साथ तमाम सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी।
अब देहरादून और अन्य प्रदेशवासियों को दून मेडिकल कॉलेज में हाईटेक आईसीयू की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा संगिनी मोबाइल एप और वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया जिसके माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं के काम पर आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवाओं को हर हाल में दुरुस्त रखा जाए और इसके लिए समय-समय पर राज्य सरकार काम करती रहती है और जल्द ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी ज्यादा दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।