जर्जर लक्ष्मण झूला थाने का होगा कायाकल्प, बाहरी लोगों के सत्यापन समेत दिए ये निर्देश
पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाने में जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के स्थान पर नए भवन के निर्माण की उम्मीद जग गई है. एसएसपी श्वेता चौबे ने नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जर्जर लक्ष्मण झूला थाने का कायाकल्प होने के बाद जल्द नए स्वरूप में नजर आएगा.दरअसल, सोमवार को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे लक्ष्मण झूला थाने के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने लक्ष्मण झूला थाने के पुलिस बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस रूम, हथियार कक्ष, सीसीटीवी रूम का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने साफ सफाई को लेकर बेहतर इंतजामात करने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं को दिए. इसके अलावा अभिलेखों की जांच में सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर एसएसपी ने थाना पुलिस की तारीफ की.