जमरानी बांध परियोजना की फाइल लगभग पूरी, जल्द लगेगी केंद्र की मोहर
कुमाऊं मंडल की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध निर्माण की स्वीकृति पर केंद्र सरकार से जल्द मुहर लगने जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि जमरानी बांध परियोजना की फाइल लगभग पूरी हो चुकी है. कई दौर की बैठक होने के बाद अब आखिरी दौर की बैठक हो चुकी है, जिसके बाद वित्त मंत्रालय की मुहर जल्द लगने जा रही है.
अजय भट्ट ने कहा है कि वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही जल्द ही जमरानी बांध परियोजना पर काम शुरू होगा. सभी तरह की स्वीकृतियां बांध के निर्माण को लेकर मिल चुकी हैं, वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. जमरानी बांध परियोजना के निर्माण में 2584.10 करोड़ का खर्च आना है. इस पर वित्त मंत्रालय की ओर से अंतिम मुहर लगने का इंतजार है. बांध निर्माण में उत्तर प्रदेश सरकार 600 करोड़ रुपए का सहयोग भी करेगी. जमरानी बांध परियोजना से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की लाखों की आबादी को पानी मिलेगा. जमरानी बांध से नहरों के जरिये कुमाऊं मंडल के तराई क्षेत्रों के अलावा यूपी के बरेली और रामपुर जिले तक पानी पहुंचना है