घास काटने गई महिला पर मगरमच्छ का हमला, और फिर वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था
तहसील के अकोढाकला गांव में एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. घास काटने गई महिला मगरमच्छ से भिड़ गई और डटकर मगरमच्छ का मुकाबला किया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मगरमच्छ के चंगुल से सकुशल बचाया गया. वहीं महिला के मगरमच्छ से भिड़ने की खबर लोगों ने सुनीं. महिला की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द मगरमच्छ से निजात दिलाने की मांग की है.
गौर हो कि अकोढाकला गांव निवासी कुसुम नाम की एक महिला जंगल में घास काटने गई थी. गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित तालाब के पास महिला घास काट रही थी कि अचानक तालाब में पहले से ही मौजूद एक मगरमच्छ ने महिला पर हमला कर दिया. घास काटते वक्त मगरमच्छ ने महिला के एक हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे तालाब में घसीटने लगा. लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ का डटकर मुकाबला करने लगी. महिला ने अपने हाथ में घास काटने वाली दरांती से मगरमच्छ के ऊपर प्रहार करने शुरू कर दिए. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर खेतों में मौजूद ग्रामीण भी मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बमुश्किल महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया. लोगों की भीड़ देखकर मगरमच्छ फिर से तालाब में जा छिपा.