गैरसैंण में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पूरी गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी, पुलिस के जवानों द्वारा आयोजित रैतिक परेड को सलामी दी| इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी| इस अवसर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे|
भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभागों द्वारा हस्तशिल्प, हथकरघा, स्थानीय उत्पाद एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण हेतु स्टॉल भी लगाए गए। मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया| इस मौके पर उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों को भी मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया|