एसएसबी स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों को किया जागरूक
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी स्कूल के बच्चों ने तिरंगा जन जागरण रैली निकालकर आम जनता को जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया साथ ही स्कूली बच्चों ने वृक्षों का महत्व भी बताया.
मसूरी में पैड मिशन के तहत मानव समाज सेवा के द्वारा मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज को सेनेटरी पैड मशीन प्रदान की गई. इस मौके पर छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए. मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ करते हुए छात्राओं और महिलाओं को मेनेस्टोरियल हाइजीन के बारे में जागरूक किया.नेहा जोशी ने कहा कि सेनेटरी पैड मशीन आज मील का पत्थर साबित हो रही है.
पहले छात्राओं को पीरियड्स के कारण स्कूलों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें छात्राएं पढ़ाई तक छोड़ देती थीं. लेकिन सेनेटरी पैड मशीन और पीरियड्स के प्रति लोगों में जागरूकता के कारण अब काफी हद तक बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने से घातक बीमारियां हो सकती हैं. इसके लिए पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी का खतरा ना हो.