उत्तरकाशी के द्रौपदी के डांडा में हिमस्खलन, दो प्रशिक्षकों की मौत
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की सूचना है. जिसमें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए हैं. दो प्रशिक्षकों के मौत की खबर भी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतारोहियों को सकुशल निकालने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायु सेना की मदद मांगी है.
जानकारी के मुताबिक, नेहरू पर्वतारोहण संस्थानके एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से दो प्रशिक्षकों की मौत हो गई है. दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है. वहीं, पर्वतारोहियों की मौत की खबर पर उत्तरकाशी के एसपी ने कहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वो बहुत ही सुदूर इलाका है. अभी प्रशासन के पास कोई अधिकारिक पुष्टि या खबर नहीं पहुंची है.